सेंसेक्स & निफ़्टी देख क्या फायदा

                                                  सेंसेक्स & निफ़्टी देख क्या फायदा

मै जानता हुँ आप में से बहुतो को सिर्फ और सिर्फ ये जानना होता है की क्या खरीदे क्या बेचे आप लोगो को जानकारी या सुझाव नही पसन्द है पर दोस्तो इस बजार में सिर्फ निवेश - विनिवेश से ही फायदा नही कमाया जा सकता है जानकारी ,मार्गदर्शन की बहुत जरूरत होती है  

आगे आपकी मर्जी दोस्तो मैने इस से पहले भी कहा है की यदी आप सेंसेक्स & निफ़्टी  में ट्रेंड नही करते तो आप इस दोनों को देख कर अपना समय मत बर्बाद कीजिये क्योकी अगर आप सेंसेक्स & निफ़्टी में काम नही करते तो ये देखना बिलकुल बेकार ही है  

इसे देख कर आप अपने विचार मत बनाया कीजिये आप को कोई फायदा नही होगा  क्योकी सेंसेक्स & निफ़्टी  सरकार के द्वारा व्यवस्थीत होती है ये देख कर आप लोग  फंस भी सकते है मै जनता हुँ आप मे से कुछ लोग  मेरे विचार से सहमत नही होंगे ये उनकी मर्जी है  

पर मेरी बातें सच है। इस का प्रमाण आप लोगो ने अभी कुछ दिनों में एक बार फिर देखा ही है की सरकार के एक झटके के कारण

सेंसेक्स & निफ़्टी अपने साल के निचले स्तर पर या यूं कहें दिसंबर 2018 के स्तरपर के पास पहुंच गयी थी
और जब सरकार ने देखा की सेंसेक्स & निफ़्टी नीचे गिरने लगी तो फिर सरकार ने बाजार को उठाने के लिये घोषणाऐ की जैसा की उनकी इच्छा थी ।और हुआ भी बिल्कुल वही

सेंसेक्स & निफ़्टी ऊपर उठ गया पर दोस्तो क्या आप लोगो ने गौर किया है की इस उठा - पटक  में फायदा किन को हुआ सिर्फ और सिर्फ वैसे लोगो को जिनका ट्रेड बहुत बड़ा - बड़ा होता है खास कर विदेशी निवेशकों को और एक बार फिर भारतीय निवेशक फंस गये सेंसेक्स & निफ़्टी देख कर । मै ये मानता हूँ की कुछ लोगो ने कमाया भी

होगा पर ऐसे लोगो की संख्या बहुत - बहुत ही कम है सेंसेक्स & निफ़्टी इतना गिरा था। पर आपने शायद गौर नहीं किया होगा बाजार में उस समय भी कुछ शेयर अपने 52 सप्ताह के उच्यतम स्तर के पास ही थे । जड़ा सोचिये ये कैसे हुआ जब की
सेंसेक्स & निफ़्टी तो दिसम्बर 2018 के पास थी । तो दोस्तो ऐसा इस लिये हुआ की उनमें से अधिकतर कम्पनीयो उनके मालिक पर लोगों को भरोसा था लोगो को ये पक्का यकीन था की ये कम्पनी नही गिरेगी और गिरते सेंसेक्स & निफ़्टी में भी इन शेयरों में निवेश लोग कर रहे थे । 

जीस के चलते ये शेयर अपने उच्यतम स्तर पर थी इस के ठीक विपरीत जब सेंसेक्स & निफ़्टी अपने ऊपरी स्तर पे थी तब भी कई शेयर रोज नये न्यूनतम स्तर तोड़ रहे थे जब की सेंसेक्स & निफ़्टी देखने बालो के हिसाब से तो सेंसेक्स & निफ़्टी बहुत अच्छा ही था  

दोस्तों बाजार की इन्ही चीजो पर आप लोगो की नजर खिंचने के लिये मैने ये ब्लॉग लिखना शुरू किया है ताकी लोग जानकार बने और इस बाजार में निवेश करके फायदा कमाये ये सट्टा बाजार या जुआ नही है । वश हर चीज का अपना नियम होता है वैसे ही इस का भी है  

जिसका ये कराई से पालन करता है और हमे फायदे लेने के लिये उन नियमो के हिसाब से चलना होगा । दोस्तो बाजार में हमेशा शेयर को देखिये क्योकी सेंसेक्स & निफ़्टी हमारे वश की नही उस के पीछे हम बर्बाद ही होंगे वैसे अपवाद हर जगह मिलेगा पर निर्णय अपवाद के साथ जाने पर मत कीजिये  

आगे आप लोग खुद बहुत समझदार है।दोस्तो  नीचे रोचक व ज्ञान वर्धक जानकारी बाली BLOG  का  मै LINK दे रहा हूँ । इन BLOG को पढ़ने के लिये उम्मीद है आप लोगो को ये BLOG जरूर पसंद आएगी ।                                                                 👇

                                                  कॉर्पोरेट tax परिचय / प्रभाव

                   👉   http://jhaleshwarsingh.blogspot.com/2020/11/blog-post.html

                                                      मुस्लिम गृहमंत्री का कहर

                   👉   http://jhalashwarsingh.blogspot.com/2020/12/%20%20%20.html

ये BLOG उपयोगी है या नही COMMENT कर जरूर बताइयेगा ।  इन BLOG को पाने के लिये अपना EMAIL डाल कर इस BLOG को SUBSCRIBE,SHAREFOLLOW  करे ।

इस BLOG को दूसरों तक पहुँचाने के लिये उन का EMAIL डाल कर उनके EMAIL को SUBSCRIBE कर के ये BLOG उन तक भी आप पहुँचा सकते हैं ।दोस्तों अगर आप लोगो की कोई समस्या या सुझाव हो या कोई ऐसा विषय जिस पर आप लोग BLOG पढ़ना चाहते हो । 

मुझें COMMENT करके जरूर बताइयेगा मैं आपकी समस्याओं के समाधन करने की पूरी कोशिश करूँगा । साथ ही आप के बताये विषय पर जल्द से जल्द BLOG लिखने की कोशिश करूँगा । कॉमेंट बॉक्स में अपना EMAIL भेज कर भी आप ये ब्लॉग पा सकते हैं ।

                                   : धन्यवाद :

FEATURED POST

P. TOP ON 9/8/2023

                                                                  P. TOP ON 9/8/2023 दोस्तों आप में से शायद कुछ लोग जो मेरे ब्लोगों को लगा...