शेयर स्स्प्लिट (shaye Split)
दोस्तो कुछ लोग शेयर स्प्लिट को भी बोनस ही मान लेते हैं । क्योकी इन दोनों में काफी समानता होती है । पर शेयर स्प्लिट व शेयर बोनस दोनो दो अलग चीज है । तो दोस्तो आइये इस ब्लॉग के माध्यम से आज हम शेयर के स्प्लिट को जानते हैं ।
दोस्तों शेयर स्प्लिट का मतलब शेयर को हिस्सों में बंटना शेयर बाजार की एक बहुत आम घटना है । इसमें एक शेयर अनेक शेयरों में यानी एक से अधिक शेयरों में बदल दीया जाता है। दोस्तो शेयर स्प्लिट में भी
शेयर बोनस की तरह ही शेयरों की संख्या बढ़ जाती है । और शेयर में निवेश की कीमत और शेयर का मार्केट कैपिटलाइजेशन नहीं बदलता । शेयर स्प्लिट की घटना शेयर स्प्लिट करने बाले शेयर के फेस वैल्यू से जुड़ी होती है। उदाहरण के लिए मान लीजिए स्प्लिट करने बाली शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है ।
और यदि ये शेयर 1:2 के अनुपात में इस शेयर को स्प्लिट किया जाता है । तो स्प्लिट होने बाली शेयर की फेस वैल्यू 5 रुपये हो जाएगी । और अगर किसी निवेशक के पास एक शेयर स्प्लिट होने से पहले से था । तो अब स्प्लिट होने के बाद उस निवेशक के पास वही दो शेयर हो जाएंगे। नीचे और बेहतर तरीके से दीया हुआ है । जिससे आप लोगो को ये बात और साफ समझ आ जायेगी ।
Split ratio (स्प्लिट अनुपात) -------------------------------------------------- 1:2
Old face value (पुराना फेस वैल्यू ) -------------------------------------------------------10
Before share number (पहले शेयर संख्या ) ----------------------------------100
Share price before split (स्प्लिट के पहले शेयर कीमत) ---------------------900
Investment value (निवेश की कीमत) ---------------------------------------90,000
New face value (नया फेस वैल्यू ) ------------------------------------------------------5
Share number after split (स्प्लिट के बाद शेयर संख्या) -------------------------200
Share price after split (स्प्लिट के बाद शेयर कीमत) ----------------------------450
Investment value after the split (स्प्लिट के बाद निवेश की कीमत ) ------------90,000
दोस्तो
शेयर बोनस इश्यू की तरह ही
शेयर स्प्लिट का भी इस्तेमाल
निवेशकों की और भागीदारी
बढ़ाने के लिए होता
है । समानन्य भाषा
में कहे तो वश ये
होगा की शेयर स्प्लिट
में स्प्लिट होने बाले शेयर की फेस भेल्यु
भी बदल जाती है । इसके
अलावा बाकी सब बदलाब शेयर
के बोनस इश्यू के तरह ही
होती है ।
दोस्तो नीचे रोचक जानकारी बाली BLOG का मै
LINK दे रहा हूँ । इन BLOG को पढ़ने के लिये उम्मीद है आप लोगो को ये BLOG जरूर पसंद
आएगी ।
👇
26/11 का मुजरिम कौन
?
👉
http://jhalashwarsingh.blogspot.com/2021/05/2611.html
👉
http://deeptbr.blogspot.com/2021/05/%20.html
👉 http://jhalashwarsingh.blogspot.com/2021/05/blog-post.html
इस BLOG को दूसरों तक पहुँचाने के लिये उन का EMAIL डाल कर उनके EMAIL को SUBSCRIBE कर के ये BLOG उन तक भी आप पहुँचा सकते हैं । दोस्तों अगर आप लोगो की कोई समस्या या सुझाव हो या कोई ऐसा विषय जिस पर आप लोग BLOG पढ़ना चाहते हो ।
मुझें COMMENT करके जरूर बताइयेगा
मैं आपकी समस्याओं के समाधन करने की पूरी कोशिश करूँगा । साथ ही आप के बताये विषय पर
जल्द से जल्द BLOG लिखने की कोशिश करूँगा । कॉमेंट बॉक्स में अपना EMAIL भेज कर भी
आप ये ब्लॉग पा सकते हैं ।