Value,Investor,Index

                                                          Value,Investor,Index 

 Value Investor (वैल्यू इंवेस्टर) – एक वैल्यू इन्वेस्टर की कोशिश होती है । कि वह अच्छी कंपनियों की पहचान करे और उन में ही निवेश करे । कंपनी अपने शुरुआती दौर में है । या बाजार की जमी जमायी कंपनी है । ये बाते उसके लिए महत्वपूर्ण नही होता। 

वैल्यू इन्वेस्टर हमेशा ऐसी कंपनी की तलाश में रहता है । जो कि बाजार का मूड खराब होने की वजह से अपनी असली कीमत से नीचे मिल रही हो। इसका एक उदाहरण है l&t का शेयर। कुछ समय के लिए माहौल खराब होने की वजह से अगस्त- सितंबर 2013 में l&t का शेयर बुरी तरीके से गिरा 

यह शेयर ₹1200 से गिरकर ₹690 तक पहुंच गया था । ₹690 के भाव पर (कंपनी के फंडामेंटल के मद्देनज़र) इसकी वैल्यूएशन काफी सस्ती थी । इसलिए ये इसे खरीदने का बढिया मौका था । जिन निवेशकों ने इसे उस समय खरीदा उनको इसका इनाम भी मिला जब 

मई 2014 में ये शेयर 1440 पर पहुंच गया और आज ये शेयर उससे भी आगे बढ़ गया है । दोस्तों कुछ प्रचलित वैल्यू इन्वेस्टर के नाम हैं: चार्ली मंगर, पीटर लिंच, बेंजामिन ग्राहम, थॉमस रो, वॉरेन बफेट, जॉन बोगल, जॉन टेम्प्लटन इत्यादि । तो दोस्तों आप शेयर बाज़ार में किस तरह के इंवेस्टर बनना चाहेंगे

ये बिल्कुल आप पर निर्भर करता है । वैसे अगर मैं आपसे पूछूं कि अपने शहर के ट्रैफिक का ताजा हाल बताओ तो आप क्या करेंगे ? आपके शहर में हजारों सड़कें और चौराहे होंगे, क्या आप सबका हाल पता करेंगे और फिर जवाब देंगे क्या ? बिल्कुल नही ये नामुमकिन है । 

समझदारी तो इसी में होगी कि आप कुछ मुख्य सड़कों और चौराहों का हाल पता करें जिनसे आप शहर की हर दिशा में ट्रैफिक का हाल बता सकें । अगर इन सड़कों पर भीड़ हो तो आप बोलेंगे कि शहर में बहुत ट्रैफिक है । और नहीं तो आप कहेंगे कि ट्रैफिक सामान्य है।ठीक इसी तरह अगर आपसे स्टॉक मार्केट का हाल पूछा जाए तो, आप क्या करेंगे

बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE)  में करीब 5000 कंपनियां लिस्टेड हैं । और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में करीब 2000, इन सबका हाल पता करना कि उनके शेयर ऊपर जा रहे हैं । या नीचे ये अपने आप में काफी मुश्किल काम होगा । इसकी जगह आसान तरीका होगा कि कुछ खास तरह की इंडस्ट्री या उद्योग से जुड़ी कंपनियों के शेयरों की हालत पता कर ली जाए। 

अगर इनमें से अधिकतर कंपनियों के शेयर नीचे हैं । तो बाजार नीचे और अगर ज्यादातर कंपनियों के शेयर ऊपर हैं । तो बाजार ऊपर जा रहा है कहा जाएगा । और अगर कुछ कम्पनिया नीचे और कुछ कम्पनियों के शेयर ऊपर जारहे हो तो बाजार को मिला-जुला कहा जा सकता है । 

इस तरह से कुछ कंपनियों को बाजार का प्रतिनिधि बनाया जा सकता है । और उनका हाल देख कर बाजार का हाल बताया जा सकता है। इन कंपनियों का समूह शेयर बाज़ार सूचकांक यानी स्टॉक मार्केट इंडेक्स (Stock Market Index) बनाता है।

The Index - (इंडेक्स- सूचकांक)-दोस्तो सौभाग्य से बाजार का हाल जानने के लिए इन चुनी हुई कंपनियों के समूह की हर कंपनी को भी अलग - अलग देखना जरूरी नहीं है। इन सभी कंपिनयों को पहले से ही एक साथ मिला दिया गया है । और इस मिले हुए समूह पर लगातार निगाह रखी जाती है । 

और उनके ही आधार पर बाजार का हाल बताया जाता है । कंपनियों के इस समूह को ही मार्केट इंडेक्स (Market Index) कहते हैं।

वर्तमान समय में भारत में दो मुख्य मार्केट इंडेक्स हैं- S&P BSE Sensex जो बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स है के नाम से जाना जाता और दूसरा CNX Nifty जो NSE यानी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का हाल बताने वाला इंडेक्स है।

दोस्तों मेरे ब्लॉग के अंदर मिले शेयर टिप्स पर जानकारी प्राप्त करके ही निवेश करें दोस्तो  नीचे मैं अपने रिसेंट ब्लॉग का LINK दे रहा हूँ । मुझे उम्मीद है आप लोगो को ये BLOG जरूर पसंद आएगी ।                                                                               👇

                        Buy sell hold prof 2

👉 http://jhaleshwarsingh.blogspot.com/2022/02/buy-sell-hold-profit-p-2.html

              शेयरों की कीमतों में बदलाव कैसे व क्यो होता है ? P2

👉 http://jhaleshwarsingh.blogspot.com/2022/01/p2-tcs-tcs-it-it-15-it-it-tcs-it-tcs-15.html

ये BLOG आप लोगो को कैसी लगी मुझे COMMENT कर जरूर बताइयेगा ।  मेरे सभी BLOG को पाने के लिये अपना EMAIL डाल कर इस BLOG को SUBSCRIBE कर ले । यदी आप लोगो को  मेरी BLOG पसंद आयी हो तो इसे SHARE FOLLOW करे । 

इस BLOG को दूसरों तक पहुँचाने के लिये उन का EMAIL डाल कर उनके EMAIL को SUBSCRIBE कर के ये BLOG आप उन तक भी आप पहुँचा सकते हैं । दोस्तों अगर आप लोगो की कोई समस्या या सुझाव हो या कोई ऐसा विषय जिस पर आप लोग BLOG पढ़ना चाहते हो तो ।

 मुझें COMMENT करके जरूर बताइयेगा मैं आपकी समस्याओं के समाधन करने की पूरी कोशिश करूँगा । साथ ही आप के बताये विषय पर जल्द से जल्द BLOG लिखने की कोशिश करूँगा । कॉमेंट बॉक्स में अपना EMAIL भेज कर भी आप ये ब्लॉग पा सकते हैं ।

                                                            : धन्यवाद :

 

FEATURED POST

P. TOP ON 9/8/2023

                                                                  P. TOP ON 9/8/2023 दोस्तों आप में से शायद कुछ लोग जो मेरे ब्लोगों को लगा...