Buy sell hold profit P 2

                                                          Buy sell hold profit P 2

क्या होता है होल्डिंग पीरियड (Holding period) ? - दोस्तों होल्डिंग पीरियड हम उस समय या अवधि को कहते है । जिस समय तक हम शेयर को अपने डिमैट एकाउंट में रखते या रखना चाहते हैं । दोस्तों ये होल्डिंग पीरियड कुछ मिनटों से लेकर हमेशा के लिए भी हो सकता है । 

ये हमारे ऊपर निर्भर होता है । इस विषय में शेयर बाजार के जाने-माने निवेशक वारेन बफेट से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मेरे लिए होल्डिंग पीरियड का मतलब है । शेयर को हमेशा के लिए अपने पास रखना । इस ब्लॉग में हमने एक उदाहरण में पहले देखा था । 

कि कैसे TCS कम्पनी का शेयर कुछ मिनट में ही 1500 से 1530 तक पहुंच गया । कुछ मिनट के होल्डिंग पीरियड के लिए यह एक बहुत ही अच्छा रिटर्न कहा जायेगा और अगर हम इससे संतुष्ट होते हैं । तो हम TCS को बेच कर इससे निकल सकते हैं । 

और पुनः अपने लिए एक नया मौका ढूंढ सकते हैं । और शेयर बाजार में ऐसा होना पूरी तरह संभव है । और खास कर जब शेयर बाजार तेजी में होता है । तो ऐसे सौदे कई बार होते भी हैं ।

फायदा कैसे पता करें ? - दोस्तों शेयर बाजार में हर चीज एक खास मुद्दे के आस पास ही  घूमती है । और वो है । की हमको  अपने निवेश पर अच्छा फायदा मिल रहा है । या नहीं  दोस्तों अगर आप अपने सौदे में अच्छी कमाई कर रहे हैं । अर्थात अच्छा रिटर्न पा रहे हैं । 

तो आप की पुरानी सारी गलतियां माफ की जा सकती हैं । क्योंकी सब के लिए फायदा पाना ही सबसे महत्वपूर्ण होता है । आमतौर पर फायदा को सालाना इनकम के तौर पर देखा जाता है । दोस्तो निवेश पर हुए फायदे को नापने के कई तरीके होते हैं । जिन में से कुछ जो महत्वपूर्ण है ।  उनको आप को जानना जरूरी है । 

क्योकी इस को जानने के बाद ही तो आप अपने निवेश पर हुए सही फायदे को जान पायेंगे दोस्तों नीचे हम आपको कुछ महत्तपूर्ण तरीके के रिटर्न बता रहे हैं । साथ ही यह भी बता रहे हैं । कि उनको कैसे कैलकुलेट अर्थात गणना किया जा सकता है ।

ऐब्सल्यूट रिटर्न (Absolute Return) - दोस्तों यह रिटर्न या लाभ आपको बताता है कि आपने अपने सौदे या निवेश पर कुल कितनी कमाई की है । आपको यह हिस्सा इस सवाल का जवाब देता है । कि मैंने अगर TCS 1530 के भाव पर खरीदा और फिर 

उसे 1550 के भाव पर बेचा तो आपने कुल कितने प्रतिशत का फायदा इस सौदे में बनाए । दोस्तों इस फायदे को मापने का फार्मूला  है : -{ शेयर को बेचने वाली कीमत ÷ शेयर खरीदने के समय की कीमत -1100 यह एक काफी अच्छा रिटर्न माना जाएगा ।

कम्पॉउंड ऐनुअल ग्रोथ रेट अर्थात सी.ए.जी.आर (Compound Annual Growt Rate-CAGR)- दोस्तों अगर आप अपने दो निवेश की तुलना करना चाहते हैं । तो कुल फायदा यानी ऐब्सल्यूट रिटर्न एक बहुत ही अच्छा मापक नहीं है । इसके लिए आपको CAGR की मदद लेनी होगी । 

जैसे अगर मैं आपने TCS का शेयर 1530 के भाव पर खरीदा है और फिर उस शेयर को 2 साल के लिए अपने पास रखा और फिर उसे 1550 पर बेच दिया तो इन 2 सालों में आपका निवेश किस रफ्तार से बढ़ा ये जानने के लिए CAGR की गणना पद्धति काम आएगा। CAGR में समय एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है । जबकि कुल लाभ यानी ऐब्सल्यूट रिटर्न में इसकी कोई भूमिका नहीं होती है ।

CAGR को पता करने का नियम है: - दोस्तों यहाँ Ending Value = अर्थात बेचने वाली कीमत और Begining Value = मतलब खरीदने वाली कीमत अब अगर हम इस नियम को अपने सवाल में डालें तो {[1550/1530]^(1/2)-1}= 8.2%

इसका तातपर्य है । की निवेश 8.2% की रफ्तार से दो साल तक बढ़ा । हम सब को पता है । कि इस समय देश में कई जगहों पर फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज 8.5% तक का बैंकों से मिल रहा है । 

और वहाँ पर पूंजी भी बिल्कुल सुरक्षित रहती है । कोई जोखिम भी नही होता है । ऐसे में किये गये निवेश पर 8.2% का रिटर्न बिल्कुल भी आकर्षक नहीं लगता है ।

इसी लिए दोस्तों जब भी आपको कई सालों का रिटर्न जानना हो तो CAGR का इस्तेमाल करना चाहिए। तभी आप को वास्तविक लाभ का पता चलेगा । और जब आप एक साल या उससे कम का रिटर्न जानना चाहते हैं । तभी ऐब्सल्यूट रिटर्न का उपयोग कीजिए । 

यदि आपने TCS 1530 पर खरीदा और 6 महीने में ही उसे 1550 पर बेच दिया हो तो ? उस स्थिति में आप को आपके निवेश पर 17.6% का लाभ मिल जाएगा जो कि एक साल के लिए 34.32% (17.6%×2) का रिटर्न हुआ । दोस्तों  रिटर्न को हमेशा सालाना तौर पर नापना ही सबसे अच्छा होता है ।

दोस्तो  नीचे रोचक व ज्ञान वर्धक जानकारी बाली BLOG  का  मै LINK दे रहा हूँ । इन BLOG को पढ़ने के लिये उम्मीद है आप लोगो को ये BLOG जरूर पसंद आएगी ।                                                                                                              👇

              NSCCL ICCL प्रभाव / परिचय

👉 http://jhaleshwarsingh.blogspot.com/2021/12/NSCCL%20%20ICCL%20%20%20.html

             शेयरों की कीमतों में बदलाव कैसे व क्यो होता है ? P2

👉 http://jhaleshwarsingh.blogspot.com/2022/01/p2-tcs-tcs-it-it-15-it-it-tcs-it-tcs-15.html

ये BLOG पयोगी है या नही COMMENT कर जरूर बताइयेगा ।  इन BLOG को पाने के लिये अपना EMAIL डाल कर इस BLOG को SUBSCRIBE,SHARE FOLLOW  करे ।

इस BLOG को दूसरों तक पहुँचाने के लिये उन का EMAIL डाल कर उनके EMAIL को SUBSCRIBE कर के ये BLOG उन तक भी आप पहुँचा सकते हैं । दोस्तों अगर आप लोगो की कोई समस्या या सुझाव हो या कोई ऐसा विषय जिस पर आप लोग BLOG पढ़ना चाहते हो । 

मुझें COMMENT करके जरूर बताइयेगा मैं आपकी समस्याओं के समाधन करने की पूरी कोशिश करूँगा । साथ ही आप के बताये विषय पर जल्द से जल्द BLOG लिखने की कोशिश करूँगा । कॉमेंट बॉक्स में अपना EMAIL भेज कर भी आप ये ब्लॉग पा सकते हैं ।

                                                          : धन्यवाद :

 

FEATURED POST

P. TOP ON 9/8/2023

                                                                  P. TOP ON 9/8/2023 दोस्तों आप में से शायद कुछ लोग जो मेरे ब्लोगों को लगा...