ऑर्डर,ऑर्डर बुक, ट्रेड बुक परिचय

                                                              ऑर्डर,ऑर्डर बुक, ट्रेड बुक परिचय

दोस्तों आप लिमिट ऑर्डर (Limit Order) तब चुनते हैं । जब की आप निश्चित होते हैं कि मुझे शेयर इसी कीमत पर चाहिए। तो अब आपकी कीमत तय है । तो आप लिमिट ऑर्डर प्राइस डालेंगे जोकी आप को लगता है ये शेयर आज जायेगा ही । इसमें मुश्किल एक ही है कि अगर शेयर की कीमत गिरकर आप की कीमत पर नहीं आई तो आपको वो शेयर उस दिन नही मिलेगा ।

आप चाहे तो मार्केट ऑर्डर (Market Order) भी डाल सकते हैं । जब आपके दिमाग में शेयर की कोई कीमत पहले से तय नहीं हो और आप उसे बाज़ार भाव पर खरीदना चाहते हो । तब  आप मार्केट ऑर्डर डालते हैं ।और अगर बाज़ार में कोई शेयर बेचने वाला है । 

तो आपको शेयर तुरंत मिल जाएंगे । लेकिन हो सकता है कि आपके ऑर्डर डालने के साथ शेयर की कीमत बढ़कर चुकी हो तो ऐसे में आपको I वो शेयर कुछ बढ़ी हुई दर पर ही मिल पायेगी । इसका मतलब कि जब आप मार्केट ऑर्डर डालते हैं । तो आपको ये पता नहीं होता कि शेयर किस कीमत पर मिलेगा। अगर आप एक्टिव ट्रेडर (Active Trader) हैं । तो आपके लिए ये खतरनाक स्थिती हो सकती है ।

ऑर्डर बुक या ट्रेड बुक : - दोस्तों ट्रेडिंग टर्मिनल में ऑर्डर बुकट्रेड बुक ये दो ऑनलाइन कॉलम होते हैं। ऑर्डर बुक में हमारे सभी लगाये या सब्मिट किये गये ऑर्डर होते हैं । जो हमने एक्सचेंज को भेजे वो सब दिखता है । और ट्रेड बुक सिर्फ उन सभी सौदों को दिखाता है । 

जो उस दिन  हमने किए हैं । ऑर्डर बुक में हमारे  ऑर्डरो के बारे मे सारी जानकारी होती है । और हम यहाँ ऑर्डर्स टैब (Orders Tab) पर क्लिक करके पहुंच सकते हैं । और उसे ओपन करके देख सकते हैं ।

ऑर्डर बुक में जाकर आप निम्न चीजें देख सकते हैं… पने ऑर्डर के सभी डीटेल्स जैसे शेयर की संख्या, कीमत, ऑर्डर टाइप और प्रोडक्ट टाइप ।

ऑर्डर में बदलाव या ऑर्डर में फेरबदल- उदाहरण के लिए अगर आप 333 रुपये की जगह 332 रुपये पर ऑर्डर करना चाहते हैं, तो आपको ऑर्डर बुक में ये बदलाव करना होगा ।

आर्डर स्टेटस :- दोस्तों लगाये गये ऑर्डरो की स्थिती की जानकारी अर्थात ऑर्डर को सब्मिट करने के बाद उस आर्डर की की वर्तमान स्थिती की जानकारी हम इस ऑप्शन में जाकर पा सकते हैं । अगर हमारा ऑर्डर पूरा नहीं हुआ है या आधा ही पूरा हुआ है या पूरा का पूरा पूरा होगया है । 

इस के बारे में जानकारी इस ऑप्शन को कोलकर यानी ओपन (Open) करके हम देख सकते हैं । अगर ऑर्डर पूरा का पूरा पूरा हो गया है । तो इस के बारे में यहाँ कंप्लिटेड या इस्क्यूट यानी पूरा हुआ लिखा दिखाई देगा और यदि हमारा आर्डर हो गया होगा तो इस के बारे में रिजेक्टेड (Rejected) दिखेगा । 

उस ऑर्डर के रिजेक्शन होने के कारणों के बारे में और ज्यादा जानकारी भी हम को यहीं मिल जाएगी। इस के बाद के कॉलम अर्थात पेन्डिंग में यदि आप का ऑर्डर आंशिक रूप से ही पूरा नही हुआ हो या पूर्ण रूप से पूरा नही हुआ हो तो वो आर्डर यह आपक को पेन्डिंग में दिखेगा  । 

इस के बाद एक और ऑप्शन दिखेगा मोडिफाइ या चेंज का ऑप्शन इस ऑप्शन में जाकर के आप अपने उस आर्डर में बदलाव  या कैंसिल कर सकते हैं ।

यहाँ अगर आप मॉडिफाई (Modify) का बटन दबाएंगे, तो आपका ऑर्डर फॉर्म फिर से सामने आ जाएगा । जिसमें आप अपनी इच्छा अनुसार बदलाव कर उसे फिर से सबमिट कर सकते हैं । और यदि एक बार ऑर्डर पूरा हो जाता है । और ट्रेड हो जाए तो आपके सौदे की जानकारी ट्रेड बुक में दिखाई देगी । ट्रेड बुक, ऑर्डर बुक के पास ही ऊपर या नीचे होता है।

दोस्तों मेरे ब्लॉग के अंदर मिले शेयर टिप्स पर जानकारी प्राप्त करके ही निवेश करें दोस्तो  नीचे मैं अपने रिसेंट ब्लॉग का LINK दे रहा हूँ । मुझे उम्मीद है आप लोगो को ये BLOG जरूर पसंद आएगी ।                                                                👇

                       शॉट पोजिशन P2

👉 http://jhaleshwarsingh.blogspot.com/2022/08/blog-post.html

               LTP, वॉल्यूम,डेप्थ ऑपशन ETC परिचय ।

👉 http://jhaleshwarsingh.blogspot.com/2022/09/%20%20%20ETC%20%20.html

ये BLOG आप लोगो को कैसी लगी मुझे COMMENT कर जरूर बताइयेगा ।  मेरे सभी BLOG को पाने के लिये अपना EMAIL डाल कर इस BLOG को SUBSCRIBE कर ले । यदी आप लोगो को  मेरी BLOG पसंद आयी हो तो इसे SHARE FOLLOW  करे । 

इस BLOG को दूसरों तक पहुँचाने के लिये उन का EMAIL डाल कर उनके EMAIL को SUBSCRIBE कर के ये BLOG आप उन तक भी आप पहुँचा सकते हैं । दोस्तों अगर आप लोगो की कोई समस्या या सुझाव हो या कोई ऐसा विषय जिस पर आप लोग BLOG पढ़ना चाहते हो तो । 

मुझें COMMENT करके जरूर बताइयेगा मैं आपकी समस्याओं के समाधन करने की पूरी कोशिश करूँगा । साथ ही आप के बताये विषय पर जल्द से जल्द BLOG लिखने की कोशिश करूँगा । कॉमेंट बॉक्स में अपना EMAIL भेज कर भी आप ये ब्लॉग पा सकते हैं ।

बिटकॉइन (BITCOIN - BTC) वॉलेट एड्रेस :-  1Q9koixjYT8pKNNGxvUXhTzgLrPu9Wvu8t

                                                               : धन्यवाद :

आखरी ट्रेड प्राइस,वॉल्यूम,डेप्थ ऑप्शन ETC परिचय ।

                                            आखरी ट्रेड प्राइस,वॉल्यूम,डेप्थ ऑप्शन ETC परिचय ।

आखरी ट्रेड प्राइस  :- में शेयर की कीमत यानी लास्ट ट्रेडेड प्राइस (Last traded price- LTP) – ये हमें बताता है । कि इस वक्त इस शेयर की कीमत क्या चल रही है । और

प्रतिशत बदलाव- हमें ये बताता है । कि पिछले दिन बाजार जब बंद हुआ था उस समय पर शेयर की कीमत और अभी की कीमत में कितने प्रतिशत का बदलाव हुआ है।

ऐसे ही हमें कुछ और जानकारी की ज़रूरत पड़ती है । शेयर ट्रेडिंग के विषय में निर्णय लेने के लिये । पिछले दिन का 

बंद भाव अर्थात (Previous day close) :– पिछले दिन ये स्टॉक किस कीमत पर बंद हुआ ।

ओपन ,हाई, लो, क्लोज अर्थात OHLC (Open, High, Low, Close):- ये हमें यह बताता है । कि ये शेयर आज किस दायरे में कारोबार कर रहा है ।

वॉल्यूम (Volume): - इस के द्वारा हमें पता चलता है । कि उस समय तक उस स्टॉक में कितने शेयरों का कारोबार हुआ है। खरीद बिक्री दोनो मिला कर के इस तरह की कई जानकारी

हमको मार्केट डेप्थ ऑप्शन में  ( Market Depth) मिल जाएगी। अगर अगर हम शेयर के नाम के ऊपर अपना माउस (mouse) या कर्सर (Cursor) ले जाएंगे तो हमको buy, sell, market depth और stock information के ऑप्शन दिखाई देंगे । 

और अगर हम यहाँ market depth पर क्लिक करेंगे तो हम को ऊपर बताई गई सभी जानकारी मिल जाएगी । और इसके अलावा उस शेयर में पांच सबसे अच्छी बिड (Bid) और आस्क (Ask) दिखाई देगी। बिड जहाँ हमको बताता है । कि बाज़ार में किस कीमत पर उस शेयर का खरीदार मौजूद है ।

सबसे ऊपर वाली बिड का मतलब होता है । कि वो सबसे ऊंची कीमत है । जिस पर खरीदार या बायर मौजूद है । दूसरी तरफ आस्क का मतलब ये होता है कि ये उस शेयर का उस समय का सबसे नीचे का कीमत है । जिसपर बिकवाल यानी सेलर - बेचने वाला अभी मौजूद है । 

दोस्तों हम देखेंगे की आस्क में कीमत सबसे ऊपर की कीमत सबसे कम होती है । और नीचे की तरफ वो कीमत बढ़ती जाती है। इसी तरह से बिड में हमको दिखेगी कि सबसे ऊपर की कीमत सबसे ज्यादा है । और जैसे - जैसे हम नीचे जाएंगे, कीमत कम होती जाती है ।

उदाहरण के लिए मान सकते हैं जैसा कि ONGC का लास्ट ट्रेडेड प्राइस यानि LTP 300 रुपये है। ये पिछले दिन के बंद भाव ( से 0.50% नीचे होगा तो इस का  आज कीमत 298 रुपये 50 पैसे पर खुला और आज की अधिकतम कीमत 303 रुपये  और न्यूनतम कीमत 298 रुपये 05पैसे है। आज शेयर का वॉल्यूम 17 लाख शेयर है।

दोस्तों ट्रेडिंग टर्मिनल के ज़रिए शेयर की खरीद

हमें जिस शेयर को खरीदना है। BPCL जो कि हमारे ट्रेडिंग टर्मिनल पर है। हमें लगता है कि BPCL हमें 261 रुपये पर खरीदना चाहिए। जो कि लास्ट ट्रेडेड प्राइस से 1 रुपये 25 पैसे कम है ऐसा हम मान लेते हैं । इस लिए ये एक अच्छी खरीद की कीमत हो सकती है। और

इस सौदे को पूरा करने के लिए हमें बाय ऑर्डर फॉर्म (Buy Order Form) भरना होगा । शेयर के नाम के ऊपर टच करने पर एक नया पॉप्प खुल जायेगा और बाय के चिह्न- को टच या दबा देना होगा । ऐसा करते ही

आपकी स्क्रीन पर एक फॉर्म आ जाएगा जिसको हम बाय ऑर्डर फॉर्म (Buy Order Form) कह सकते है । इस ऑर्डर फॉर्म में पहले से ही कुछ सूचन भरी हुई होती है ।जिसमें कीमत भी भरी हो सकती है साथ ही शेयरों की संख्या के स्थान पर 0 हो सकता है। हम अपनी इच्छा अनुसार इसमें बदलाव करते हैं । दोस्तों दिए हुए ड्रॉप डाउन (Drop Down) विकल्पों में से पहला देखिए

उसमें एक्सचेंज के नाम के आगे NSE या BSE चुनना होगा । यानी आप ये आर्डर किस एक्सेज में लगाना चाहते हैं इस जगह से आप अपने इच्छा के एक्सेज चुन सकते हैं । जहाँ आप ये सौदा करना चाहते हो ।  दूसरी चीज़ जो आप से पूछी जायेगी वो है ऑर्डर टाइप (Order Type)। इस पर क्लिक करने पर आपको चार विकल्प दिखाई देंगे।

1)लिमिट

2)मार्केट

3)SL

4)SL मार्केट

दोस्तों आप मे से कई लोग इन विकल्पों के बारे में भी जानते ही होंगे पर फिर भी आइए इन विक्लपों का मतलब समझे ।

दोस्तों मेरे ब्लॉग के अंदर मिले शेयर टिप्स पर जानकारी प्राप्त करके ही निवेश करें दोस्तो  नीचे मैं अपने रिसेंट ब्लॉग का LINK दे रहा हूँ । मुझे उम्मीद है आप लोगो को ये BLOG जरूर पसंद आएगी ।                                                               👇

                      बाजार जून 22 P2

👉  http://jhaleshwarsingh.blogspot.com/2022/07/blog-post.html

                    शॉट पोजिशन P2

 👉  http://jhaleshwarsingh.blogspot.com/2022/08/blog-post.html

 ये BLOG आप लोगो को कैसी लगी मुझे COMMENT कर जरूर बताइयेगा ।  मेरे सभी BLOG को पाने के लिये अपना EMAIL डाल कर इस BLOG को SUBSCRIBE कर ले । यदी आप लोगो को  मेरी BLOG पसंद आयी हो तो इसे SHARE FOLLOW  करे । 

इस BLOG को दूसरों तक पहुँचाने के लिये उन का EMAIL डाल कर उनके EMAIL को SUBSCRIBE कर के ये BLOG आप उन तक भी आप पहुँचा सकते हैं । दोस्तों अगर आप लोगो की कोई समस्या या सुझाव हो या कोई ऐसा विषय जिस पर आप लोग BLOG पढ़ना चाहते हो तो । 

मुझें COMMENT करके जरूर बताइयेगा मैं आपकी समस्याओं के समाधन करने की पूरी कोशिश करूँगा । साथ ही आप के बताये विषय पर जल्द से जल्द BLOG लिखने की कोशिश करूँगा । कॉमेंट बॉक्स में अपना EMAIL भेज कर भी आप ये ब्लॉग पा सकते हैं ।

MY बिटकॉइन (BITCOIN - BTC) वॉलेट एड्रेस :- 1Q9koixjYT8pKNNGxvUXhTzgLrPu9Wvu8t

                                                           : धन्यवाद :

 

शॉर्ट पोजिशन (Short Position) P2

                                               शॉर्ट पोजिशन (Short Position) P2

ONGC के शेयर को खरीदने का सौदा किया और फिर बाद में 320 पर बेचने का सौदा किया । ऐसा आपने इसलिए किया क्योंकि ONGC पर आप तेजी में थे । यानी की आप बुलिश (Bullish) थे । और आपको ONGC शेयर के दाम बढ़ने की उम्मीद थी ।अब मान लीजिए चौथे दिन आप ONGC पर बेयरिश (Bearish) हैं । 

और उसकी कीमतों में गिरावट की उम्मीद कर रहे हैं । शेयर अभी भी 320 पर ही है । लेकिन आपको लगता है । कि कुछ ही दिनों में ये शेयर 300 पर आ जाएगा। अब आप पैसा कैसे कमाएंगे ? तो ऐसे मौके पर ही शार्ट ट्रेड किया जाता है। मान ले की अभी भी ONGC का शेयर 320 पर है  

तो आप ONGC के शेयर को 320 पर बेचेंगे और मान लीजिए दो दिनों के बाद शेयर का दाम 300 पर आता है । तो फिर उस वक्त आप ONGC के शेयर को खरीदेंगे । ऐसा करने पर आपने पहले ONGC के शेयर को 320 पर बेचा और फिर बाद में ONGC के शेयर को 300 के दाम आने  पर खरीदा । 

शॉर्टिंग (shorting) या शॉर्ट करने में हमेशा ऐसा ही होता है । जब कीमत ऊपर हो तो आप बेचते हैं । और जब उस शेयर की कीमत नीचे आती है तो उसे खरीदते हैं । तो दोस्तों मान ले आपने अपने पहले दिन वाला ही सौदा किया- ONGC को 300 पर खरीदा और 320 पर बेचा । 

लेकिन इस बार सौदा उल्टी दिशा मे हुआ । ऐसे में एक सवाल आपके दिमाग में उठ सकता है की जब ONGC का शेयर मेरे पास है ही नहीं तो उसको बेचेंगे भला कैसे ? लेकिन वास्तव में आप उसे बेच सकते हैं । ठीक वैसे ही जैसे की आपने वो फोन बेचा जो की आपके पास था ही नहीं । 

वास्तव में जब आप खरीदने के पहले बेचते हैं । तो आप एक तरह से शेयर उधार ले रहे होते हैं । और बाद में जब खरीदते हैं । तो उस उधार को चुकाते हैं । और एक्सचेंज आपको ये सुविधा देता है कि आप उधार पर शेयर बेच सकें और बाद में शेयर खरीद कर शेयर का उधार चुका सकें ।  

तो कुल मिला कर देखा जाये जब आप शॉर्ट करते हैं । तो आपका नजरिया मंदी का होता है । अर्थात शेयर या इंडेक्स के नीचे जाने से आपको फायदा होता है । शॉर्ट करने के बाद भाव ऊपर जाने से आपको नुकसान होता है । जब आप शॉर्ट करते हैं । तो बाजार का कोई दूसरा भागीदार आपको शेयर उधार दे रहा होता है ।  

बस आपको बाद में वही शेयर उतनी ही संख्या में दे कर उधार चुकाना होता है । लेकिन ये सब बैकएंड (Backend) सिस्टम में होता है । जिसके कारण शॉर्ट करना काफी आसान होता है । बस आपको अपने ब्रोकर को फोन कर के शेयर को शॉर्ट करने को कहना होता है । 

या फिर आप खुद ऑनलाइन जा कर शेयर चुनकर बेचने का सौदा कर सकते हैं । अगर आप शॉर्ट करना चाहते हैं ।  और शॉर्ट पोजीशन कुछ दिनों तक रखना चाहते हैं । तो बेहतर ये होगा कि ये सब वायदा (Derivative Market) में किया जाए। शॉर्ट करने वाले को कीमत नीचे जाने पर फायदा होता है । और कीमत ऊपर जाने पर नुकसान ।

दोस्तों मेरे ब्लॉग के अंदर मिले शेयर टिप्स पर जानकारी प्राप्त करके ही निवेश करें दोस्तो  नीचे मैं अपने रिसेंट ब्लॉग का LINK दे रहा हूँ । मुझे उम्मीद है आप लोगो को ये BLOG जरूर पसंद आएगी । 

                               बाजार जून 22p1

http://jhaleshwarsingh.blogspot.com/2022/06/blog-post.html

                            बाजार जून 22 P2

http://jhaleshwarsingh.blogspot.com/2022/07/blog-post.html

ये BLOG आप लोगो को कैसी लगी मुझे COMMENT कर जरूर बताइयेगा ।  मेरे सभी BLOG को पाने के लिये अपना EMAIL डाल कर इस BLOG को SUBSCRIBE कर ले । यदी आप लोगो को  मेरी BLOG पसंद आयी हो तो इसे SHARE व FOLLOW  करे । 

इस BLOG को दूसरों तक पहुँचाने के लिये उन का EMAIL डाल कर उनके EMAIL को SUBSCRIBE कर के ये BLOG आप उन तक भी आप पहुँचा सकते हैं । दोस्तों अगर आप लोगो की कोई समस्या या सुझाव हो या कोई ऐसा विषय जिस पर आप लोग BLOG पढ़ना चाहते हो तो । 

मुझें COMMENT करके जरूर बताइयेगा मैं आपकी समस्याओं के समाधन करने की पूरी कोशिश करूँगा । साथ ही आप के बताये विषय पर जल्द से जल्द BLOG लिखने की कोशिश करूँगा । कॉमेंट बॉक्स में अपना EMAIL भेज कर भी आप ये ब्लॉग पा सकते हैं ।

बिटकॉइन (BITCOIN - BTC) वॉलेट एड्रेस :- 1Q9koixjYT8pKNNGxvUXhTzgLrPu9Wvu8t

                                                         : धन्यवाद :                      

बाजार जून 22 P 2

                                                                 बाजार जून 22 P 2

4) यूक्रेन युद्ध ; - के कारण भी दुनिया दो घरों में बटी है । जिसके कारण कई चीजों के आयात व निर्यात प्रभावित हो रहे हैं । क्योकी ऐसे कई देश है । जिनसे लोग चाहकर भी व्यापार नही कर पा रहे हैं । क्योकी वो लफड़े में नही पड़ना चाहते हैं । रूस यूक्रेन युद्ध के कारण ही दुनिया मे गेंहू आदि की खाद्य आपूर्ति बाधित हुई है ।

5) ग्लोबल वार्मिंग - दोस्तों इस बार कई देशों में ग्लोबल वार्मिंग का ताण्डव देखने को मिला जिसके कारण उन देशों में जिस हिसाब से जितनी फसल उगती थी उतनी उगी नही । ऊपर से जो उगी भी वो बाहर निकल नही पा रही है । फलता हालत और गम्भीर हो रहे हैं।

6) शसनकित व भयभीत जनता - दोस्तों अभी बाजार के इस हालत के जिम्मेदार कारणों में से एक कारण ये भी अब कोविड के बाद से बहुत से लोग की आर्थिक हालत खराब हो चुकी है। ऊपर से  फिर से कोविड आने का हमेशा बना हुआ है । ऐसे में जो या आम लोग है । 

उन लोगो के पास जो पूजी है । उसे उन्हें अन्य बेहद जरूरी चीजों पर खर्च कर रहे हैं । जो महँगाई के कारण बहुत अधिक बढ़ गई है । लोग सोचते कहि पूण लॉक डॉन होजाता है । या महँगाई और बढ़ती है । तो उनके हाथ मे जो नगदी है । उससे वो अपने अनिवार्य जरूरत पूरा करेंगे अब ऐसे हालात में कौन निवेश करेगा ।

7) FII का लगातार सेल :- दोस्तों आप लोग पिछले कई दिनों के स्टॉक मार्केट के डाटा देखेगे तो आप साफ देखेगे की FII लगातार रोज sell कर रहे हैं । और आप लोग ये अच्छी तरह जानते हैं । कि अपने शेयर बाजार की दिशा और दशा FII के चाल पे ही निर्भर करती है । 

अपना ये बाजार उनके BUY करने से बढ़ता है । और उनके सेल्ल करने से गिरता है। बेचारे FII लोगो की भी मजबूरी ये है । की उन लोगों का अपना देश ही आर्थिक चुनोतियो से रहता है । ऐसे में वो लोग पैसा निकाल कर अपने देश मे उन पैसे को अपने देश मे डाल कर अपने देश को बचाने की कोशिश कर रहे हैं । और यही        देशभक्त नागरिकों की पहचान भी है ।

8) अडानी व अम्बानी :- दोस्तों 2014 में ये सरकार बनी और तब से बाजार तीनगुना बढ़ा पर आप लोग गौर करेंगे कि बाजार के इतने बढ़त में मात्र और मात्र इन्ही दोनो ग्रुप का हाथ है । इन लोगो से भी जो बेहतर कम्पनियां है। उसमें बढ़ ना के बराबर ही हुआ अब जनता ये सोच रही है। 

की अगर बाजार सही में 60 हजार के पार गया तो इन दोनों के अलावा कोई ग्रुप क्यो नही बढ़ पाई । यानी कि कही हवा में तो नही बढ़ गया क्योंकि 60 हजार के इंडेक्स पर LT व भेल इतना ही रहता बिल्कुल नही आप लोग खुद देखिये और कहिये

आप उपरोक्त कारणों को देखते हुए मुझे उम्मीद है । दोस्तों की आप लोग समझ रहे होंगे कि बाजार आखिर गिर क्यो रहा है । पर दोस्तों बाजार कहा तक जाएगा ये कहना तो सम्भव नही है । इसी लिए गिरते हुए बाजार में प्रॉफिट बुकिंग और क्वालिटी वेसड buy करते रहना चाहिये । पर लॉट जरूर छोटा से छोटा रखते हुए । दोस्तों अब आगे अगले ब्लॉग में ।

दोस्तों मेरे ब्लॉग के अंदर मिले शेयर टिप्स पर जानकारी प्राप्त करके ही निवेश करें दोस्तो  नीचे मैं अपने रिसेंट ब्लॉग का LINK दे रहा हूँ । मुझे उम्मीद है आप लोगो को ये BLOG जरूर पसंद आएगी ।                                                                            👇

                  लॉन्ग, स्क्वायर ऑफ,सर्किट ETC

👉 http://jhaleshwarsingh.blogspot.com/2022/05/blog-post.html

                                 बाजार जून 22p1

👉 http://jhaleshwarsingh.blogspot.com/2022/06/blog-post.html

ये BLOG आप लोगो को कैसी लगी मुझे COMMENT कर जरूर बताइयेगा ।  मेरे सभी BLOG को पाने के लिये अपना EMAIL डाल कर इस BLOG को SUBSCRIBE कर ले । यदी आप लोगो को  मेरी BLOG पसंद आयी हो तो इसे SHARE FOLLOW  करे । 

इस BLOG को दूसरों तक पहुँचाने के लिये उन का EMAIL डाल कर उनके EMAIL को SUBSCRIBE कर के ये BLOG आप उन तक भी आप पहुँचा सकते हैं । दोस्तों अगर आप लोगो की कोई समस्या या सुझाव हो या कोई ऐसा विषय जिस पर आप लोग BLOG पढ़ना चाहते हो तो । 

मुझें COMMENT करके जरूर बताइयेगा मैं आपकी समस्याओं के समाधन करने की पूरी कोशिश करूँगा । साथ ही आप के बताये विषय पर जल्द से जल्द BLOG लिखने की कोशिश करूँगा । कॉमेंट बॉक्स में अपना EMAIL भेज कर भी आप ये ब्लॉग पा सकते हैं ।

MY बिटकॉइन (BITCOIN - BTC) वॉलेट एड्रेस :- 1Q9koixjYT8pKNNGxvUXhTzgLrPu9Wvu8t


                                                        : धन्यवाद :

 

FEATURED POST

P. TOP ON 9/8/2023

                                                                  P. TOP ON 9/8/2023 दोस्तों आप में से शायद कुछ लोग जो मेरे ब्लोगों को लगा...